कोल्हुई थाना क्षेत्र में चलती बाइक पर गिरा पेड़ मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
===========================
जनपद महराजगंज के कोल्हुई कस्बे में चलते बाइक पर पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गयी बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।बताते चलें कि महिला अतरुन्निसा 45 वर्ष पत्नी मोहम्मद ऊमर जो बड़गो मलंगडीह की रहने वाली है। आपको यह भी बता दें कि अतरुन्नीशा सोमवार सुबह अपने घर से लड़के व पति साथ दवा कराने के लिए कोल्हुई आयी थी उनकी तबियत कुछ खराब थी। कोल्हुई से दवा करा कर वह बाइक पे पीछे बैठ कर अपने घर के लिए लौट रही थी जाते हुए रास्ते में चिनगुद राम हाइस्कूल के सामने अचानक उनके ऊपर पेड़ गिर गया जिससे अतरुन्निसा कि मौके पर ही मौत हो गयी। पेड़ की चपेट में आने से बाइक चालक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment