फेसबुक ऐप को हैक करके जालसाज मांग रहा पैसा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फेसबुक ऐप को हैक करके जालसाज मांग रहा पैसा


फेसबुक ऐप को हैक करके सभी कांटेक्ट मित्रों से मांग कर रहा है पैसा जालसाज, हरिकामना हास्पिटल के प्रबंधक की छवि को कर रहा है धूमिल


श्याम चौहान
 पनियरा (महराजगंज)

पनियरा
 हरिकामना हास्पिटल के प्रबंधक श्याम चौहान पुत्र हरिलाल चौहान ग्राम रानीपुर पोस्ट भौराबारी थाना पनियरा जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हूं।दिनांक 20/07/2020 दिन सोमवार को सुबह लगभग 10:00 बजे मेरा फेसबुक आईडी किसी संदिग्ध जालसाज ने हैक कर लिया है और मेरे फेसबुक पर के सारे कांटेक्ट मित्रों से अपना इमरजेंसी बताकर पैसे की मांग कर रहा है।
यह बात मुझे तब पता चली जब फेसबुक के एक मित्र ने मुझे कॉल करके इस बात को बताया।
उन्होंने बताया कि आपके मैसेंजर आईडी से चैटिंग करके वह जालसाज व्यक्ति अपनी इमरजेंसी बता कर पैसे की मांग कर रहा है ।वह तो मुझे लगा तो मैंने आपको फोन किया। इस तरह मुझे इस बात की जानकारी हुई।
 सभी परिचित मित्रों को सावधान किया जाता हैं कि  किसी भी मैसेंजर फेसबुक चैटिंग से पैसे की मांग नहीं की गई है और ना ही भविष्य में की जाएगी।
वह संदिग्ध व्यक्ति मेरी छवि को धूमिल करते हुए इस घिनौने काम को कर रहा है।
श्याम चौहान जी के फेसबुक के सभी मित्रों को सूचित किया जाता है कि अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आए तो 9839155320 सम्पर्क करके जरूर बताने की कृपा करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.