डीएम ने बार्डर एरिया डप्लमेंन्ट की समीक्षा बैठक
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
======================== जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में बार्डर एरिया डेवलमेंन्ट कार्य योजना की समीक्षा बैठक कार्यलय कक्ष में कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारियो से की । जनपद में बार्डर एरिया के ब्लाक निचलौल,लक्ष्मीपुर,नौतनवा व बृजमनगंज के ग्राम सभाओ में आर सी सी रोड,निःशुल्क जलापूर्ति,राष्ट्रीय राजमार्ग सी सी रोड,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,सहित कुल 46 कार्य योजनाओ हेतु कुल 1380.05 लाख का परिब्यय होना है ।जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि कोई भी कार्य मानक अनुरूप हो तथा किसी कार्य की जाच समिति गठित कर करायी जायेगी ।जाचोपरान्त विपरित पाये जाने पर शासकीय कार्यवाही के साथ विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी । बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित सिह सजवान,मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,डी एस टी ओ अजय यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
Post a Comment