विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला लालपुर में जलजमाव खुली विकास की पोल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला लालपुर में जलजमाव खुली विकास की पोल


लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
======================
 पुरंदरपर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला लालपुर मेन रोड पर विगत तीन वर्षो से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक साहनी व ग्राम पंचायत विकास आधिकारी ने सिर्फ़ मौखिक आश्वाशन देते रहे परंतु जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा अाज देखाई देने लगा है। जबकि उक्त ग्राम पंचायत निवासी गयासुद्दीन रज्जाक, हनीफ, अकबर आदि लोगों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को निर्माण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में कई बार जानकारी दिया, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी सिर्फ़ मौखिक ही कहते रहे कि जल्द से जल्द कार्य करा दिया जाएगा।

लेकिन आज तक जल निकासी का कार्य नहीं हुआ एक माह से बरसात का पानी रोड पर लगा देख कर ग्राम वासियों द्वारा आज मौके पर भीड़ इक्कठा हो गया। किसी ने इसकी सूचना 112 नंबर को दे दी मौके पर पुलिस टीम ने पहुंच कर लोगों को समझाया और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक साहनी को बुलाया गया लेकिन वह नहीं आए।
इस सम्बन्ध में लक्ष्मीपुर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था, अगर उक्त गांव में पानी इकट्ठा हो रहा है तो जल्द से जल्द समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.