उत्तर प्रदेश सरकार की सौभाग्य योजना का लाभ दिसंबर माह तक उठा सकते हैं उपभोक्ता --- रिषिदेव कुमार गौतम एक्सिएन विद्युत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उत्तर प्रदेश सरकार की सौभाग्य योजना का लाभ दिसंबर माह तक उठा सकते हैं उपभोक्ता --- रिषिदेव कुमार गौतम एक्सिएन विद्युत


क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=================================
 वृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड दृतीय आनंद नगर रिषिदेव कुमार गौतम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी शौभाग्य योजना का लाभ दिसंबर माह 2020 तक भारत में निवास करने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध है कोई भी विद्युत उपभोक्ता इसका लाभ अपना आधार कार्ड तथा एक फोटो ले कर ले सकता है।उसे विद्युत विभाग द्वारा किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक पावर कनेक्शन के विद्युत उपभोक्ता यदि अपना विल जमा कर देते हैं तो उन्हें फिक्स सरचार्ज की छूट मिलेगी।
उन्होंने अधिनस्थ कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने का  निर्देश दिया।
इस दौरान पी एन कश्यप जे ई समेत अन्य विद्युत कर्मचारी गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.