आज 9 मिले पॉजिटिव और 15 हुये स्वस्थ
जिला प्रभारी राजीव शर्मा
मऊ जनपद में रविवार को प्राप्त 61 रिपोर्ट में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि शेष 52 लोग नेगेटिव पाए गए। इसके साथ ही कोरोना कोविड एल-1 हॉस्पिटल से 16 लोग इलाज के दौरान पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को रवाना हुए। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 303 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं।जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्साधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि आज पॉजिटिव पाए गए लोगों में कोपागंज ब्लाक से 5, अमिला से 3 लोग व रतनपुरा से 1 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन सभी लोगों का सैम्पल 10 जुलाई को एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया था। हालांकि सुकून देने वाली खबर यह रही कि इस दौरान 16 लोग इलाज के दौरान स्वस्थ हो गए।
आज का कोरोना मीटर
टोटल सैम्पल- 11975
टोटल प्राप्त रिपोर्ट- 10300
टोटल निगेटिव – 10010
आज पॉजिटिव- 9
टोटल पॉजिटिव- 303
मृत्यु- 3
एक्टिव पॉजिटिव – 140
स्वस्थ- 160
















 
 


 
 
 
 
 
 

Post a Comment