छलावा करने में माहिर है राजनीतिक पार्टियां, वैश्य समाज के मार्ग में सबसे बड़ा रोड़ा है खुद की पार्टी ना होना.....उमाकान्त मद्धेशिया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

छलावा करने में माहिर है राजनीतिक पार्टियां, वैश्य समाज के मार्ग में सबसे बड़ा रोड़ा है खुद की पार्टी ना होना.....उमाकान्त मद्धेशिया


👉सपा जिला अध्यक्ष के हटाए जाने पर वैश्य समाज नाराज....अमरजीत वैश्य

👉पूर्व मंत्री जय किशन साहू ने इस्तीफा देने की धमकी दी

👉 जब ओछी राजनीति करना था तो बरगलाया क्यो....उमाकान्त मद्धेशिया


 गाजीपुर/लखनऊ:- अखिल भारतीय मद्धेशिय वैश्य सभा (युवा) प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रथम 24 न्यूज़ के संपादक उमाकान्त मद्धेशिया ने गाजीपुर सपा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विशाल मद्धेशिया को हटाए जाने मामले पर अपनी नाराजगी व्यक्त किया। उमाकान्त मद्धेशिया ने कहा कि अगर सपा में जातिवाद का बोलबाला इसी तरह रहा तो इस पार्टी का बहिष्कार पूरा वैश्य समाज करेगा, उमाकान्त मद्धेशिया ने आगे कहा कि पार्टी आलाकाम तत्काल विशाल मद्धेशिया के पद को बहाल करें व दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही करे।

उमाकान्त मद्धेशिया ने बताया कि जिस प्रकार से विशाल पर अनुशासन हीनता का आरोप लगाया गया  है यह एक साजिश है। गाजीपुर जिले से राजनीतिक पारी शुरू करने वाले विशाल मद्धेशिया की लोकप्रियता आज पूरे प्रदेश में है, विशाल की बढ़ती लोकप्रियता व प्रभाव को लेकर सहमे हुवे है प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद, इसी लिए विशाल को रोकने के लिए इन्हें पद से मुक्त किया गया है।

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का गठन कर रहे हैं इसी क्रम में गाजीपुर से विशाल मद्धेशिया को अध्यक्ष बनाया गया था एक महीने के अंदर ही लोटन राम ने उन पर अनुशासन की कमी का हवाला देते हुए अध्यक्ष की पद से हटा दिया जबकि हकीकत यह है की विशाल की बढ़ती लोकप्रियता से प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद डर गए थे कि कहीं विशाल मद्धेशिया का राजनीतिक कद सपा अध्यक्ष जी के नजरों में उनसे बड़ा ना हो जाए।

पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता जय किशन साहू जी ने दुख व्यक्त करते हुए सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सचिव के पद से इस्तीफा देने की धमकी दी

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.