5 महीने से लॉक डाउन लगने के वजह से वाराणसी के हजारों बुनकरों के आगे रोजी रोटी सबसे बड़ी समस्या - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

5 महीने से लॉक डाउन लगने के वजह से वाराणसी के हजारों बुनकरों के आगे रोजी रोटी सबसे बड़ी समस्या


आखिर कौन सुने इनकी फरियाद

वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट
=======================
  वाराणसी के हजारों बुनकर भुखमरी के कगार पर पहुंच   चुके है बुनकर अपने पुस्तैनी काम को छोड़ कर गारा मिट्टी  का काम करने लिए मजबूर हो गए हैं। इसी तरह से  वाराणसी के बड़ीबाजार, नक्खी घाट, जलालीपुरा, सरइया, कमाल पूरा, चोहरा, दोषीपुरा, धन्नीपुरा, रसूलपुरा चित्तनपुरा, मदनपुरा , सक्कर  तलाब   जैसे   इलाकों में हजारों पावरलूम और हथकरघा  बंद   पड़े हैं, जिससे बुनकरों के सामने भुखमारी जैसी   परिस्थिति आचुकी  है ।

वाराणसी के   बुनकरों   की  कोई    समाजिक अथवा राजनीतिक  प्रति निधि भी सुध नहीं   लेने आरहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.