भारत रत्न डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी के पुण्यतिथि पर लगाये गए 121 फल दार बृक्ष
जिला प्रभारी राजीव शर्मा
मऊ जनपद में लोक कल्याण सेवा न्यास का तत्वावधान में 28 जूलाई 2020 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति , भारत रत्न डा ए पी जे अब्दुल कलाम जी के पुण्यतिथि पर आज कासिमपुर गांव में 121 फलदार वृक्ष लगाए गए । साथ ही बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया । इस प्रकार कासिमपुर गांव में अब तक उच्च गुणवत्ता के 921 पेड़ लग चुके हैं । आज युवा समाज सेवी जिंतेंद्र कुमार ने 101 पेड़ दान दिया एवं प्रति वर्ष 250 पेड़ दान देने का संकल्प लिया ।
न्यास के अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि एक एक पेड़ उच्च गुणवत्ता का है जिससे पर्यावरण एवं आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा । न्यास द्वारा कासिमपुर में अभी 3000 पेड़ और लगाए जाएंगे । युवा भारत राज्य प्रभारी बृज मोहन ने कहा कि कासिमपुर को हरा भरा करने के बाद ऐसे ही अनेक गांवों में अभियान चलाकर पेड़ लगाया जाएगा । एक एक पेड़ की सुरक्षा तय की जा रही है ।
युवा भारत गांव की समिति एक एक पेड़ की सुरक्षा करेगा । संगीता द्विवेदी जी ने कहा कि गांव के बच्चों में पेड़ के प्रति संस्कार विकसित हो रहा है । इस अवसर पर मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह , युवा भारत जिला प्रभारी राजन वैदिक , मृत्युंजय द्विवेदी , ग्राम प्रभारी नकुल आर्य , नीलेश ,रवि , कैलाश जी , हर्षित , कृष्णा, गार्गी , प्रणब , सनाया सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
Post a Comment