मड़ई में आग लगने से दो पशुवों संग हजारों की रखी अनाज राख
जिला प्रभारी राजीव शर्मा
मऊ जनपद के थाना व तहसील मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत फरीदपुर में बीती रात एक मंडई में आग लगने के कारण दो मवेशी, व भूसा में रखा हुआ अनाज तथा दो साइकिल जलकर खाक हो गई |ग्राम फरीदपुर निवासी रामप्यारे पुत्र स्वर्गीय दुखरज राम अपनी बीती रात मंडई में गाय और भैंस को बांधे थे तथा मच्छर से बचाव के लिए मंडई में घास फूस इकट्ठा कर धुआ किए हुए थे जिसके चलते बीती रात मंडई में आग लग गई मंडई मे खूंटे से से बंधी हुई एक गाय जिसके पेट में बच्चा था तथा एक भैंस तथा एक बाछी जलकर खाक हो गई तथा मंडई में रखा हुआ भूसा और उसमें रखा हुआ अनाज भी जलकर खाक हो गया ग्रामीणों के मुताबिक आग इतनी भयावह थी कि लोग बुझाने में असमर्थ रहे और बुरी तरह तीनों पशु घटनास्थल पर ही खाक हो गए मंडई में रखी दो साईकल भी जलकर नष्ट हो गई घटना से रामप्यारे उनका परिवार बुरी तरह से सहम सा गया है किसी तरह खेती किसानी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे और पशुओं के सहारे दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे|अब समस्या ये आ खड़ी हो गयी है कि अब इस किसान का भरण पोषण कैसा चलेगा ।
Post a Comment