विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव रजापुर में निकली ओडीएफ की हवा ,मानक के विपरीत बना शौचालय वर्ष भी नहीं चले, बरसात में बाहर जाने को .... - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव रजापुर में निकली ओडीएफ की हवा ,मानक के विपरीत बना शौचालय वर्ष भी नहीं चले, बरसात में बाहर जाने को ....


विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव रजापुर में निकली ओडीएफ की हवा ,मानक के विपरीत बना शौचालय वर्ष भी नहीं चले, बरसात में बाहर जाने को ....

लक्ष्मीपुर,मोहनापुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
==============================
महराजगंज जनपद के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान की हवा निकल गई । एक वर्ष बड़े ताम झाम के साथ क्षेत्र में  लक्ष्मीपुर को ओडीएफ घोषित किया गया था।
लेकिन स्थिति फिर पूर्वत हो गई। लोग खुले में शौच जा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता की अमलीजामा पहनाने को लेकर घर घर शौचालय बनाए गए। लेकिन शौचालय का गुणवत्ता नहीं था। परिणामस्वरूप शौचालय जीर्ण-शीर्ण और जर्जर हो गए हैं।

यह स्थिति यहां एक दो पंचायतों की नहीं, बल्कि सभी पंचायतों में समान रुप से देखी जा रही है। रजापुर तेनुहइया ग्राम पंचायत की स्थिति तो सबसे बदतर है। यहां बनाए गए अधिकांश शौचालय जर्जर हो गए हैं। किसी के दरवाजे टूट गए। तो किसी के टंकी धंस गए। कई शौचालय कूड़ादान बन गये हैं। तो किसी में पत्तल और लकड़ी रखने का स्टोर रूम बना दिया गया है। कहने को तो यह लक्ष्मीपुर क्षेत्र ओडीएफ घोषित है, परंतु यहां रजापुर के ग्रामीण आज भी खुले में शौच जा रहे हैं। एक वर्ष पूर्व यहां बड़े ही ताम-झाम के साथ स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया था। केक काटे गए और जश्न मनाया गया था। क्षेत्र के सभी पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया था। परंतु कुछ ही दिन में यहां ओडीएफ टांय-टांय फिस हो गया। सिर्फ इस योजना के बजट को कुछ जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को सीधे दिया , जिससे लाभार्थी अपने पास से कुछ रकम लगाकर शौचालय को काएदे से निर्मित करा लिया । लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि अपने जज्बा को काएम रखने के लिए स्वयं मलाई काटने के चक्कर में मानक के विपरीत निर्माण कराकर कर लाभार्थियों से बजट निकलवा लिया तो कुछ ने स्वयं सीधे बजट का भूगतान करा लिया । शौचालय का निर्माण ठेकेदारों के द्वारा कराया गया था। ठेकेदार अपनी मर्जी के अनुसार जैसे-तैसे शौचालय बना कर चले गए। शौचालय निर्माण में गुणवत्ता और मजबूती का ख्याल नहीं रखा गया।
एक से डेढ़ साल में ही शौचालय जीर्ण-शीर्ण हो गए। स्थिति लोग खुले में शौच जा रहे हैं। घोषणा के बाद नहीं चला कोई अभियान लक्ष्मीपुर क्षेत्र ओडीएफ घोषित होने के बाद यहां खुले में शौच पर रोक लगाने को लेकर कभी कोई अभियान नहीं चलाया गया। गांव रजापुर के ग्रामीणों को जागरुक नहीं किया गया। ऐसे में कई ग्रामीण तो शौचालय में कभी शौच करने की जरूरत भी नहीं समझे। जिससे यहां ओडीएफ और भी मजाक बन कर रह गया।
इस सम्बंध में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सुधीर पांडेय का कहना है कि मेरे व्हाट्सएप पर फोटो भेजे जांच कर आवश्यक कार्यवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.