मुख्यमंत्री योगी आदित्ये नाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वे
गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी का दौरा किया घाघरा नदी से हर साल इन जिलों में मचती है तबाही
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट=============================
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की दोपहर बाराबंकी, गोंडा औरबलरामपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने गोंडा एक एल्गिन चरसंडी बांध का भी दौरा किया। साथ ही बाढ़ से निपटने की तैयारियों पर अफसरों से बात की। एल्गिन बांध का निर्माण कार्य दो परियोजनाओं के तहत यूपी सरकार द्वारा कराया जा रहा है। हर वर्ष बांध कटने से जानमाल का नुकसान होता है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बंधे के निर्माण कार्यों पर खुद ही नजर बना रखी है।
Post a Comment