प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर नदी में फेंकी लाश , दो जिले की पुलिस तलाश में जुटी
बहदुरी बाजार/ गणेश यादव तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की संयुक्त रिपोर्ट
=============================
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना की एक बालिका को कुछ माह पहले एक युवक भगा ले गया था । जिसमें बालिका के परिजनों द्वारा कोल्हुई थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करया गया था ,वहीं हाल ही में पता चला है कि सिद्धार्थनगर जनपद का हत्यारा प्रेमी जोगिया उदयपुर थाने में सरेन्डर कर पुलिस को बताया कि मैं अपनी प्रेमिका की हत्या कर दिया हूँ और उसके शव को राप्ती नदी में फेंक दिया हूं , वहीं पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद ही सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा महराजगंज पुलिस को सूचना दिया गया जिसमें कोल्हुई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में सिद्धार्थनगर के लिए देर रात रवाना हो गई , जहाँ शव की तलाश दो जिले की पुलिस कर रही है । फिलहाल शव का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं इस घटना से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि गुड़िया के प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है । शव की तलाश की जा रही है ।
Post a Comment