ग्राम पंचायत महुलानी में रिहायशी झोपडी जलकर हुई खाक हुआ हजारो का नुकसान
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के महुलानी ग्राम सभा के देवगढ़वा के रहने वाले राजू गुप्ता की रिहायशी झोपडी में मंगलवार की सायं आग लग गयी जिसमे सब कुछ जलकर खाक हो गया।
महुलानी ग्रामसभा के देवघड़वा निवासी राजू गुप्ता गांव के बाहर झोपडी बनाकर परिवार सहित उसमे रहते है और उसी में चाय की दुकान भी चलते है । मंगलवार की दोपहर में चाय की भट्टी से निकली चिंगारी से झोपडी में आग पकड़ लिया देखते ही देखते सबकुछ जलकर खाक हो गया जिससे उसका हजारों का नुक्सान हो गया।
Post a Comment