ब्लॉसम्स प्ले वे एंड द स्कूल ने किया दो माह का फीस माफ
सोनौली महराजगंज।
सोनौली स्थित ब्लॉसम्स प्ले वे एंड द स्कूल ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए समस्त बच्चों की दो माह की स्कूल फ़ीस नहीं लेने का ऐलान किया है। स्कूल प्रबन्धक श्री सन्नी गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी हमने 27 अप्रैल से 31 मई तक बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज चलाया जिसके लिए हम अपने समस्त टीचर्स के आभारी हैं किन्तु इस महामारी में हमारे सहयोगी समस्त अभिभावकों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित रहा जिसके चलते हमारे स्कूल परिवार टीम ने ये फैसला लिया कि बच्चों की दो माह की फीस माफ कर हम अभिभावकों को यथासंभव राहत देने का कार्य करेंगे साथ ही उन्होंने नवीन सत्र के नए छात्रों के प्रवेश दिनांक 15 जून से प्रारम्भ होने की बात कही और यह भी
बताया कि अब पुनः ऑनलाइन क्लासेज 15 जून से प्रारम्भ हो जाएंगी और संभवतः 1 जुलाई से यदि शासनादेश आया तो पहले की तरह क्लासेज स्कूल पर एक नई ऊर्जा के साथ संचालित कराई जाएंगी।
Post a Comment