कोरोना : ट्रेन तो चली लेकिन यात्री नदारद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना : ट्रेन तो चली लेकिन यात्री नदारद


राजीव शर्मा की रिपोर्ट
मऊ जनपद के मोहम्दाबाद गोहना में कोविड-19/ वैश्विक महामारी के तहत 69 दिन बीतने के पश्चात रेल मंत्रालय द्वारा पूरे भारत में 200 ट्रेन 1 जून से संचालित किया है। इसी क्रम में मोहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को साबरमती एक्सप्रेस जो अहमदाबाद से चलकर दरभंगा को जाने वाली ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची, लेकिन यहां से इस ट्रेन से आगे की यात्रा करने वाला कोई भी यात्री नहीं चढ़ा। इसी प्रकार ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जो सूरत से चलकर छपरा को गयी उसमें भी कोई यात्री स्थानीय रेलवे स्टेशन से यात्रा नहीं किया। इन दोनों ट्रेनों से कुल 17 यात्री मोहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरे।

स्टेशन अधीक्षक मोहम्मदाबाद मुस्ताक अहमद, स्टेशन मास्टर रामविलास यादव समेत रेलवे पुलिस के जवान रेलवे के नियमों का पालन करते हुए निकास के द्वार पर पूरी तरह से तैनात रहे। ट्रेन आने के दौरान एक व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्लेटफार्म नंबर एक पर घूमते हुए दिखाई दिया,जिस पर रेलवे पुलिस के जवानों की नजर पड़ी तथा उसे पकड़कर सजा के रूप में कान पकड़कर उठा बैठक करवाने के बाद उसे छोड़ा।

उसे निर्देश दिया कि इस वैश्विक महामारी में अनाधिकृत रूप से स्टेशन पर ना घूमें।कुछ देर बाद यह ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हो गयीं। स्थानीय स्टेशन पर यात्रियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई थी कि कोई भी यात्री ट्रेन पकड़ने से पूर्व रेलवे के जवान आरोग्य सेतु ऐप्प का विधिवत निरीक्षण करेंगे,तथा उसकी थर्मल स्केनिंग भी की जाएगी,लेकिन इन ट्रेनों में कोई भी यात्री यहां से सवार नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.