छठवें विश्व योग दिवस पर पतंजलि परिवार मऊ द्वारा मनाया गया
मऊ जिला प्रभारी राजीव शर्मा
आज मऊ जनपद के विभिन्न जगहों पर छठवें विश्व योग दिवस पर पतंजलि परिवार द्वारा मनाया गया । युवा भारत राज्य प्रभारी बृज मोहन ने पुलिस लाइन के प्रांगण में योग का अभ्यास कराया। उन्होंने योगिक जॉगिंग , सूर्यनमस्कार , प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कोरोना को केंद्रित करते हुवे कराया। उन्होंने कहा कि योग योग पूर्णरूप से अनुशासन है। योग का अभ्यास करने वाला व्यक्ति जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन पूर्वक अपनें कार्यों को बहुत ही ईमानदारी, जिम्मेदारी, समझदारी व बहादुरी से करता है। योग हमेशा से भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य हिस्सा रहा है। योग करनें से शारिरिक व मानसिक स्तर पर अनेक प्रकार के फायदे होते। योग करनें से हमारे अंदर दया, करुणा, क्षमा, सहयोग की भावना जागृत होती है साथ ही सफल जीवन जीने के लिए शरीर को सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शक्ति की जरूरत होती है, जो हमें योग से मिलती है। योग आत्मविश्वास में बहुत बृद्धि होती है। योग छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक कोई भी योग आसन कर सकता है। वहीं युवा भारत जनपद-मऊ के सौजन्य से बरलाई ग्राम सभा में विश्व योग दिवस महापर्व का आयोजन किया गया जिसमें योग प्रचारक धर्मेन्द्र कुमार योगी ने योगाभ्यास कराते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का मुख्य आधार है।
योग मात्र एक दिन का अभ्यास नही है अपितु यह योग जीवन पर्यन्त नियमित रूप से अभ्यास करने की वह विधा है जो हमें मानव से महामानव बनाती है | वही नियमित योग साधक संतोष चौहान भाजपा नेता ने बताया कि योग करने से मात्र एक महीने में उनका 6 किलोग्राम वजन कम हुआ है |लअन्त में सभी साधकों को आरोग्य काढ़ा पिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस योग कक्षा में मुख्य रूप से रमाकान्त चौहान, कमल, सुनील, नीतीश कुमार, अमरेन्द्र, आलोक यादव, सिकन्दर, सचिन, गौरव, संगम, बृजमोहन-महात्मा आदि लोंगों ने योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
अलग अलग स्थानों में साधकों ने अपने गांव में योगाभ्यास कराया । मधुबन प्रभारी सुरेंद्र चौहान , मानवेन्द्र मल्ल ने अपने योग साधकों के साथ योगाभ्यास किया । रैनी गांव में योग प्रशिक्षक मनीष राय ने योगाभ्यास कराया। जिसमें खुसबू, संजीव, आदित्य, अनुराग, आयुषी, नेहा, प्रज्ञा आदि रहे। घोसी में पतंजलि किसान सेवा के कार्यवाहक प्रभारी वायुनन्दन ने अपने परिवार और मित्रों के साथ योगाभ्यास किया। कासिमपुर गांव में माधव प्रकाश पाण्डेय, नकुल, उमेश, गनेश, शैलेन्द्र, दुर्गवविजय ने योग किया । बरलाई गांव के योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र योगी ने गांव के युवाओं और बच्चों के साथ योगाभ्यास कराया । भारत स्वाभिमान की महामंत्री संगीत द्विवेदी ने पूरे परिवार के साथ योग किया। और सुबह 100 लोगों को फोन कर योग करने के लिए प्रेरित किया।
सोसल मीडिया और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से युवा भारत जिला प्रभारी राजन वैदिक ने से युवाओं को अभ्यास कराया। मधुबन से शालिनी पाण्डेय ने युवतियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योग का प्रशिक्षण दिया । इसके अलावा बड़ागांव से आयुष राय , हरपुर से सूर्यभान शर्मा , मोहम्मदाबाद से अशोक यादव ने , आर्य समाज से मनीष आर्य ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से अपने मित्रों , साधकों को योग कराया।
Post a Comment