मनबढ़ ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों ने महिला को बुरी तरह पीटा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मनबढ़ ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों ने महिला को बुरी तरह पीटा


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
=========================
नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करैलिया मे प्रधान और उसके गुर्गो  ने ज़मीनी रंजिश मे एक महिला और उसकी पुत्री को मार कर घायल कर दिया और महिला की नीव को उजाड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार  गाँव के श्याम बहादुर यादव और मंशाराम के  बीच गली को लेकर विवाद काफ़ी दिनों से चल रहा था जिसको लेकर मंशाराम ने  15 मई को उपजिलाधिकारी नौतनवां को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी परन्तु उक्त प्रकरण मे 20 जून की रात दोनों पक्षों मे मारपीट हो गयी जिसमें पीड़ित मालती का कहना है की ग्राम प्रधान ओमप्रकाश जैसवाल उसके पुत्र दिवाकर जायसवाल किसान श्यामबहादूर यादव व सुरेंदर आदि ने पूर्व सुनियोजित तरीके से ग्राम प्रधान के इशारे पर सभी लोग मेरे दरवाजे पर आये और गोलबंद होकर महिला की नींव को उजाड़ दिए मना करने पर पहले मेरी पुत्री को मारे और बाद मे हमें मारे पीटे और घर मे घुस कर तोड़ फोड़ किये सूचना पाकर डायल 112 की टीम ने  लहूलुहान दशा मे  मालती को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सी एच सी ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे महराजगंज रेफर कर दिया ।
पीड़ित मालती ने थानाध्यक्ष नौतनवां को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.