SIDDHARTHA NAGAR: नाली का निर्माण न होने से खडंजे पर गंदगी का अम्बार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

SIDDHARTHA NAGAR: नाली का निर्माण न होने से खडंजे पर गंदगी का अम्बार


अनिल शुक्ला की रिपोर्ट।
ककरहवा- बर्डपुर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम सभा बूड़ा मे नाली का निर्माण न होने से खडंजे पर गंदगी का अम्बार होने लगा है गांव के उस खडंजे पर हमेशा कीचड जमा रहता है ।लेकिन लोग उसी रास्ते पर चलने को मजबूर है गांव के लोगो का कहना है कि ग्राम सभा के जिम्मेदार व्यक्ति से कई बार कहने के बावजूद भी आज तक ध्यान न देने के कारण लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। लापरवाही के कारण आज तक उस खडंजे के बगल मे नाली निर्माण न होने से गंदगी फैली रहती है ।कोरोना संक्रमण के इस दौर मे भीषण गर्मी व बरसात के मौसम मे और अधिक कीचड से होकर गुजरना पड़ता है ।गांव के अखिलेश्वर नाथ शुक्ला के घर से लेकर बिपिन के घर तक गंदगी का अम्बार लगा रहता है। आने जाने मे काफी समस्या होती रहती है ।
गांव के बेदमती, भवानी शंकर, प्रेममिलन,रिंकू,बीरेन्द्र,बबलू  रामेश्वर,राजेन्द्र,कैलाश,संजय आदि लोगो ने गांव के इस खडंजे पर बहने वाले गंदगी आवागमन मे बाधक बना है। गांव के जिम्मेदार सेक्रेटरी व प्रधान इस पर ध्यान नही दे रहे है। गांव के लोगो ने शासन व जिला प्रशासन से निजात दिलाने कि मांग की है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.