जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय क्रेडिट समिति की बैठक किया
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय क्रेडिट समिति की बैठक किया
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट=============================
जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय मीटिगं हाल में जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित जिले में अधिक से अधिक एम0एस0एम0ई0 सेक्टर एवं मुद्रा इकाइयो को स्थापना कर रोजगार सृजन हेतु इमरजेन्सी क्रेडिट लाईन गारन्टी योजना के तहत जिला स्तरीय क्रेडिट समिति की बैठक बैक मैनेजरो के साथ की ।
जिलाधिकारी ने बैठक में बैक मैनेजरों से कहा कि जनपद में स्वायतत विकास व आजीविका मिशन में महिला समिति, प्रवासी रोजगार के तहत अधिक से अधिक पत्रालियो की औपचारिक ता को पूरा कर पत्रालियो को पास किया जाय । प्राईवेट सेक्टर में उद्योग स्थापना में भी राईसमिलर,फर्नीचर या अन्य कार्य में ऋण को न रोका जाय ।
इस योजना अन्तर्गत एम एस एम ई सेक्टर एंव मुद्रा इकाईयो को आउट स्टैण्डिग लोन का 20 प्रतिशत बित्त पोषण बिना गारन्टी की लोन दिया जाता है। जिसकी अदायगी चार वर्षो में की जायेगी प्रथम वर्ष में कोई लोन अदायगी नही करनी होगी । यह योजना 31 अक्टूबर 2020 तक लागू है । जिलाधिकारी ने बैक मैनेजरो से कहा कि कोरोना बचाव में स्क्रिनिगं मशीन से बैंक ग्राहको की जाच व सेनेटाईजर से प्रवेश के समय हाथ अवश्य साफ कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, एल डी एम सुरेन्द्र श्रीवास्तव,उद्योग प्रवन्धक गिरीश चन्द श्रीवास्तव व बैकं मैनेजर उपस्थित रहे ।
Post a Comment