जिलाधिकारी एवं एस पी ने टिड्डियों की निगरानी कर सायरन, हुटर बजाकर भगाया
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार एंव पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने निचलौल तहसील क्षेत्र में टिड्डियो के झुड्ड के आने और उन्हे भगाने हेतु अपने गाडियो की सायरन व हुटर को बजवाकर टिड्डियो को भगाने का कार्य स्वंय करते दिखे तथा क्षेत्र निवासियो से वार्ता कर टीन,डर्म,थाली या ज्याजा वाजान देने वाली यंत्र को बजाकर भगाने हेतु प्रेरित भी किया। टिड्डियो से पूरा आकाश क्षेत्र काली बदरी जैसा दिखने लगा था ।
जिलाधिकारी ने निचलौल तहसील के मिठौरा ब्लाक के ग्राम चिउटहा,हेवती,बेलभरिया,बजही,अगया मे सहित बहुतायत ग्रामो के क्षेत्रो में टिड्डियो का झुड आकाश में उड़ते और आम पब्लिक किसान द्वारा भगाने हेतु अपने अपने खेतो में तेज आवाज किया जा रहा था ।
जिलाधिकारी ने एस डी एम निचलौल, कृषि अधिकारी,व निचलौल,कोठीभार थानाध्यक्षो को निर्देशित किया कि टिड्डियो की अधेरा होने पर बैठने के स्थान को चिन्हित कर केमिकल का छिड़काव कराये। उन्होने कहा कि अभी से छिड़काव की ब्यवस्था सुनिश्चि कर ले,जिससे शाम होते और बैठने पर छिड़काव हो सके ।
Post a Comment