होम क्वारन्टीन हुए लोगों को मिला राशन किट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

होम क्वारन्टीन हुए लोगों को मिला राशन किट


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट

 विकास खंड बृजमनगंज  के ग्राम सभा नयनसर में मंगलवार को होम क्वारन्टीन हुए बाहर से आए हुए परदेसियों,और मजदूरों में राशन किट का वितरण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अफजल हुसैन द्वारा किया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि कुल 31 लोगों का राशन किट ब्लाक द्वारा उपलब्ध कराया गया था, तथा पूर्व में 14 लोगों में राशन किट का वितरण किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.