होम क्वारन्टीन हुए लोगों को मिला राशन किट
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम सभा नयनसर में मंगलवार को होम क्वारन्टीन हुए बाहर से आए हुए परदेसियों,और मजदूरों में राशन किट का वितरण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अफजल हुसैन द्वारा किया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि कुल 31 लोगों का राशन किट ब्लाक द्वारा उपलब्ध कराया गया था, तथा पूर्व में 14 लोगों में राशन किट का वितरण किया जा चुका है।
Post a Comment