प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी की जीटी रोड हुईं छति ग्रस्त, गडढों में हुआ तब्दील
📡 राहगीरों का आवागमन हुआ दुसवार
वाराणसी से आर. ए. खान की रिपोर्ट=======================
वाराणसी की जीटी रोड काफी दिनों से छति ग्रस्त व गड्ढों में हुआ तब्दील, राहगीरों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से लोग इस छति ग्रस्त जीटी रोड पर गिर कर घायल हो जा रहे हैं।
यहाँ के निवासीयों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्र लिखकर सड़क के गडढोें को भरने व मरम्मत करने के लिए लिखा लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस सड़क से होकर रोज हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। लोगों का कहना है कि यह मा0 प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र है लेकिन इस के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि अविलंब सड़क में गड्ढे को भरते हुए छति ग्रस्त जीटी रोड को दुरुस्त कराया जाय।
Post a Comment