प्रथम कोरोना विजेता को हर्षोल्लास के साथ दी गई विदाई विदाई --जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रथम कोरोना विजेता को हर्षोल्लास के साथ दी गई विदाई विदाई --जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान  की रिपोर्ट 

============================
 जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोविड केयर अस्पताल राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना  में 16 वर्षीय किशोरी का इलाज चल रहा था जो आज प्रथम मरीज के रूप में उपचारित होकर डिस्चार्ज की गई है, जिसका चिकित्सकों व अन्य स्टाफ ने  हर्षोल्लास के साथ विदाई दी। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए इलाज में लगी चिकित्सकीय टीम को बधाई दी है।
 इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त किशोरी पकड़ी बिशुनपुर, घुघली की रहने वाली है, जो  अपने पिता की कोरोना में हूई  मृत्यु के पश्चात दिल्ली से परिवार सहित आई थी और महिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन थी, जिसका प्रथम जांच नमूना 22 मई को प्रेषित किया गया था, जो नेगेटिव आया तथा  दूसरा नमूना 3 जून को प्रेषित किया गया था, जो आज नेगेटिव आयाऔर किशोरी को डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने ने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि कोविड  केयर हॉस्पिटल राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना  से प्रथम मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ है। उन्होंने इलाज में लगी टीम को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.