भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजमनगंज को हुआ मातृ शोक
बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
===============================बृजमनगंज में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष और हरैया मौलाई के प्रधान चन्दू सिंह की माता का निधन शुक्रवार की शाम को हो गया। इनकी उम्र 90 वर्ष थी। चन्दू सिंह के माता के निधन का समाचार सुनकर इनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। जिनका दाहसंस्कार बेलाशपुर घाट पर किया गया। इस दौरान महराजगंज भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास,नौगढ़ सदर विधायक श्याम धनी राही,फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के अनुज छट्ठू सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव,बृजमनगंज प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर,मनोज सिंह,क्रान्तिमणि, सौरभ जयसवाल, बबलू जायसवाल,रवि यादव,प्रधान रामशंकर यादव,अमित पासवान,मदन यादव,दिलीप गुप्ता,जे पी गौड़,सहित सभी शुभचिंतकों ने उनके घर पहुँच शोक व्यक्त किया।
Post a Comment