हियुवा कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष का पुतला फूंका
कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
बृजमनगंज से सुभाष यादव की रिपोर्ट===============================
हिन्दू युवा वाहिनी के बृजमनगंज कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक संयोजक सत्येन्द्र गोंड व गुडडू चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को लेहड़ा बाजार के मामी चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला फूंकते हुए चीन विरोधी नारे लगाये।
कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील किया कि चाइनीज राखी व अन्य कोई भी चाइनीज वस्तु न खरीदें और न उसका प्रयोग करें।
इस अवसर पर सत्येन्द्र गोंड ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के जवानों को छेड़ने की गलती चीन ना करें, नहीं तो भारत के जवान चीन का नामो निशान मिटा देंगे।
हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लाक संगठन मंत्री ने कहा कि हम युवा अगर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर दें तो चीन बिना युद्ध के ही परास्त हो जाएगा।
इस मौके पर रामप्रवेश चौधरी, बैजनाथ भारती,राम कृष्ण, विजय चौधरी ,अरविंद यादव, दिलीप चौधरी, संदीप चौधरी, विनोद यादव, धर्मराज आदि रहे।
Post a Comment