बृजमनगंजं क्षेत्र के बंगला चौराहे पर युवाओं ने लद्दाख के पास स्थित गलवान में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंजं क्षेत्र के बंगला चौराहे पर युवाओं ने लद्दाख के पास स्थित गलवान में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

बृजमनगंज/बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट 

=============================
महराजगंज जनपद के  थाना बृजमनगंज के अंतर्गत बंगला चौराहे पर विजय कन्नौजिया के नेतृत्व में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि । सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए  युवाओं ने लद्दाख के पास स्थित गलवान घाटी में शहीद हुए शहीदों को कैंडल जलाके और दो मिनट मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया  । और युवाओं ने इस चीन के घिनौने कार्य का विरोध करते हुए कहा कि चीनी सामान बिल्कुल न लिया जाय। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित  राकेश पांडेय भूतपूर्व सैनिक, चंद्रशेखर गुप्ता, अनिल मौर्य,  युवा समाज सेवी राहुल शर्मा, विनय मौर्य, अमरसिंह भारती, अब्दुल हकीम, अजय मौर्य इत्यदि युवा लोग रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.