कोरोना पॉजिटिव के पुष्टि के बाद गांव सील
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
==============================कोठीभार थाना क्षेत्र ग्राम सभा मुजहना बुजुर्ग में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने पर गाँव को प्रशासन के निगरानी में पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गाँव में पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है । संजय जायसवाल उम्र करीब 30 वर्ष बीते 11 जून को दिल्ली से गांव आया था , उसको खाँसी और बुखार की शिकायत थी। युवक की जांच फरेन्दा में हुई थी जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई थी। जहां रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिला। उसके साथ उसके घर के चार लोगों सहित कुल 10 लोगों को जांच के लिए कल फरेन्दा ले जाया गया । जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। घर के लोगों को होम कोरोनटाइन किया गया है।मरीज को कोविड हॉस्पिटल पुरैना भर्ती किया गया है। इसकी सूचना पर गाँव मे पहुँचे चौकी प्रभारी अरुण दुबे ने गाँव पहुँच कर गाँव के मार्गो पर बैरिकेटिंग कराया । ग्राम प्रधान व स्वास्थ विभाग की टीम गाँव की नालियों में छिड़काव के साथ चुना गिरवाया।
Post a Comment