अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शी जिनपिंग और चाइना का पुतला किया दहन
जिलाप्रभारी संकबीरनगर से संगम पाण्डेय की रिपोर्ट
=============================विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीन की विस्तार वाली नीतियों पर चीन और शी जिनपिंग का पुतला दहन करके आक्रोश प्रकट किया।
जिसमें शौर्य प्रताप राय ने कहा शस्त्र अगर देश की रक्षा के लिए उठे तो ना तो यह हिंसा है और ना ही पाप इसलिए आज हमें जरूरत है एक साथ मिलकर चीन का विरोध करने का और जरूरत पड़ने पर बॉर्डर पर जाकर लड़ने का, जिस तरह घास अलग अलग है तो उसका कोई अस्तित्व नहीं लेकिन अगर उन्ही घास को मिला करके एक छप्पर बना लिया जाए तो मूसलाधार बारिश को भी रोकने की ताकत रखता है, इसी तरह अगर हम अकेले अकेले हैं यह समझ लो कि हमारा कोई अस्तित्व नहीं और अगर हम एक हो जाएं तो फिर दुनिया की कोई ताकत हमें विजय प्राप्त करने से रोक नहीं सकती और इस मातृभूमि को आज जरूरत है मातृभूमि पुकारती है कि तुम सब एक हो जाओ और अपनी रक्षा करो।
इस कार्यक्रम में मेहदावल के शिवम त्रिपाठी, सर्वेश यादव ,यशस्वी पांडे ,विकी त्रिपाठी, आशीष, विशाल राय आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment