अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
🚔 परसामलिक थाना क्षेत्र का है मामला
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट=========================
परसा मालिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगिना गांव के पास खेत में रविवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। खबरों के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 11 बजे गांव के कुछ ग्रामीण किसान खेत की जोताई के लिए खेत में गए थे, वहां उन्हें खेत में पड़ा एक अज्ञात महिला उम्र करीब 30 वर्ष का शव दिखाई दिया। जिसके बाद लोग शोर मचाने लगे शोर सुनकर मौके पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने इस बात की सूचना तत्काल परसा मलिक थाने पर दी। मौके पर पहुंची परसा मलिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों में चर्चा है कि बीती रात महिला की हत्या कर शव को खेत में फेंक देने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटेलाल का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी नौतनवां राजू कुमार साव, थानाध्यक्ष छोटेलाल, सेवतरी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार राय, कांस्टेबल विवेक यादव, अमित कुमार, अभिलेश, शंकर दयाल व महिला कांस्टेबल मीना सिंह आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Post a Comment