पुलिस शनिवार को माओवादियों को सामान पहुँचाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो:- वीरेन्द्र नाथ की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग माओवादियों का सामना लेकर दंतेवाड़ा की तरफ आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चित्रकोट के बारसूर की ओर से आ रहे एक लाल रंग में सवार ओरछा निवासी रमेश उसेंडी (32) को रोककर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में रमेश ने पुलिस को बताया कि माड़ डिवीज़न बड़े कैडर और इंद्रावती एरिया कमिटी के सक्रिय माओवादी अजय अलामी ने उसे ट्रेक्टर खरीदने के लिए 4 लाख रुपये दिए थे। रमेश ने पुलिस को बताया कि माओवादी अजय ने उसे रकम लेकर हांदावाड़ा पहुँचने के लिए कहा था। जहां उसे बारसूर निवासी जगत पुजारी नामक व्यक्ति मिलेगा, जो उसे ट्रेक्टर खरीदने में उसकी मदद करेगा। शुक्रवार को रमेश और जगत दोनों गीदम स्थित महिंद्रा ट्रेक्टर शोरूम पहुँचकर एक ट्रेक्टर रमेश उसेंडी के नाम से खरीद लिया। इस दौरान जगत ने 4 लाख रुपये में से 2 लाख 20 हजार रुपये मैनेजर को दिया। शेष राशि को जगत ने चेक के द्वारा देने की बात कही। इसके बाद दोनों वहां से चले गए।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बीते 10 वर्षों से माओवादियों के लिए सामान पहुँचाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने उक्त ट्रेक्टर समेत अन्य सामान भी आरोपियों के कब्जे से बरामद करते हुए जब्त कर लिया है। पुलिस ने धारा 8 (2) (3) (5) छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों द्वारा खुलासा होने के बाद पुलिस भी सतर्कता से माओवादियों के अन्य मददगारों की तलाश में जुट गई है।
Post a Comment