उपनगर अड्डा बाजार के रामनगर में कोरोना पोज़टिव मरीज़ मिलने से बड़हरवा टोला हुआ सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उपनगर अड्डा बाजार के रामनगर में कोरोना पोज़टिव मरीज़ मिलने से बड़हरवा टोला हुआ सील


अड्डा बाजार/नौतनवा
=============
 विधानसभा नौतनवां  क्षेत्र के उपनगर अड्डा बाजार के पड़ोसी गॉव रामनगर में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने से गाँव में मचा हड़कम्प, रामनगर बड़हरवा टोला हुआ सील । पंजाब के एक कंपनी में काम कर रहे प्रवासी मजदूर दिनेश यादव पुत्र विश्राम 10 जून 2020 को महराजगंज पहुँचा । घर आते समय जिला चिकित्सालय महराजगंज स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें कुछ लक्षण प्राप्त हुआ जिसकी वजह से महराजगंज में कोरेन्टाइन कर दिया गया । 13  जून 2020 को इसका रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया, जिसमे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई ।

आज दिनांक 14 जून 2020 को सुबह लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ इन्शहार, एपी मिश्र, एनम सुचिता पटेल, सुनीता, ब्लाक मॉनीटर, देवेंद्र मिश्र आदि लोग मौके पर पहुंच कर गाँव का निरिक्षण किया । मरीज़ के घर वालों का नाम और मरीज़ के सम्पर्क में आने वालों का नाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने रजिस्टर में दर्ज किया । मरीज़ के सम्पर्क में आने वाले 7 व्यक्ति हैं, जिनमे एक व्यक्ति कजरी का रहने वाला है बाकी सभी व्यक्ति रामनगर के हैं ।   पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में रामनगर के बड़हरवा टोले को सील कर दिया गया ।
इस दौरान एसडीएम नौतनवां जसधीर सिंह, एसओ नौतनवा शिव मनोहर यादव, चौकी इन्चार्ज अड्डा बाजार विकास यादव मय हमराही मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.