दारुल उलूम फैजे मोहम्मदी के कम्प्यूटर कक्ष में लगी आग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दारुल उलूम फैजे मोहम्मदी के कम्प्यूटर कक्ष में लगी आग


🔔  कम्प्यूटर सहित अन्य सामान जलकर खाक, लाखों की क्षति।

लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर, महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
 विकासखण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम हथियागढ  थाना- पुरन्दरपुर तहसील- नौतनवा, जनपद- महराजगंज में स्थित मदरसा दारुल उलूम फैजे मोहम्मदी में विगत दिन बुधवार को शाम सात बजे कम्प्यूटर कक्ष में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। मदरसे पर मौजूद चपरासी और आस पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, जबतक आग पर काबू पाते तब तक कई कम्प्यूटर सेट, अभिलेख, फर्नीचर और कई दूसरे सामान भी जलकर राख हो गये।
ज्ञात रहे कि उपरोक्त विभाग में आई टी आई के ट्रेड कोपा की शिक्षा दी जाती है। संस्था के संस्थापक हज़रत मौलाना कारी मोहम्मद तैय्यब साहब कासमी ने इस हादसे पर अपने दुख का इज़हार करते हुए कहा कि ये ऐसे वक्त में हादसा हुआ है जब मदारिसे दीनिया अपने आर्थिक समस्याओं के कारण बहुत ही चिंता के दौर से गुज़र रहे हैं। कोरोना की महामारी दुनिया के विभिन्न विभागों में जिस तरह बर्बादी का कारण बना है वहीं इसने संस्थाओं के सिस्टम को भी बुरी तरह प्रभावित किया है।
उक्त सूचना दारूल उलूम के प्रधानाचार्य मौलाना मोहियुददीन कासमी नदवी ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.