बृजमनगंज क्षेत्र के इनायतनगर में युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला
फुलमनहा, बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
==============================बृजमनगंज क्षेत्र के इनायतनगर में युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका
मंगलवार को चीनी सैनिकों से हुए झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद पूरा देश गुस्से में है। इनायतनगर चौराहे पर युवा भाजपा नेता बबलू चौरसिया के नेतृत्व में युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर चीन के प्रति अपना विरोध जताया और दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलिअर्पित किया । इस दौरान योगेन्द्र पाण्डेय, मनीष यादव,सुरेश यादव,कमलेश भारती, अजय यादव,राहुल भारती, तबारक अली,सुरेन्द्र यादव,राहुल गौड़,रोहित गौड़,मनोज जायसवाल सहित बहुत से युवा मौजूद रहे।
Post a Comment