आंनदनगर में हियुवा ने श्रद्वांजलि सभा आयोजित कर अमर शहीद हुए राष्ट्र सपूत को किया नमन
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================महराजगंज जनपद के आंनदनगर के बरदहिया बाजार में बुधवार को दिन में हियूवा के द्वारा श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया । भारत व चीन के सीमा पर शहिद हुए बीर सैनिकों को नमन किया गया ।
बुधवार को दिन में आंनदनगर के बरदहिया बाजार में हियूवा के संगठन मंत्री बैभव सिंह की अध्यक्षता में एक श्रद्वांजलि सभा आयोजित की गई।भारत चीन सीमा पर शहिद हुए बीर जवानों को दो मिनट मौन धारण कर श्रद्वांजलि दिया।हियूवा के लोगों ने राष्ट्र सपूतों को नमन किया।इस अवसर पर ऋषी चौधरी ,प्रियांशु सिंह संगठन मंत्री,,वैभव सिंह,आदित्य श्रीवास्तव, रजनीश कुमार,राज मद्धशिया, इंद्रजीत चौरसिया मंत्री,,गोकुल यादव, मनीष कुमार,किशन यादव,अवनीश पांडेय, नितेश यादव,मनीष यादव,सत्यम दुबे,विकास यादव,शिवम कृष्णा एवम और भी लोग मौजूद रहे हैं।
Post a Comment