गली में पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
एक की हालात नाजुक, मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है इलाज
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्टस्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेमरा महाराज में गली में पानी गिरने को लेकर पहले लाठी डंडे से मारपीट हुई देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें सुरेश रामलखन शांति विरेश सरोज मनोज व 15 वर्षीय लड़की अंजलि घायल हुई। जिसमें विरेश बुरी तरह से घायल हुआ। जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव सेमरा महाराज के निवासी संजय पुत्र सीताराम मोनू पुत्र संजय आकाश पुत्र संजय बिक्की पुत्र संजय गली में पानी गिराते थे। पीड़ित परिवार ने जब विरोध किया तो सब मिलकर उक्त पीड़ित परिवार को बुरी तरह से मारा पीटा जिसमें विरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर प्रदीप पुत्र सोमनाथ तथा गाँव के अन्य लोग बीचबचाव किये। और सारा मामला देखे। परिजनों ने आननफानन में इलाज के लिए सीएचसी बनकटी पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया। महराजगंज के डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखकर बीआरडी गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
इस सम्बंध में पुरंदरपुर थाना प्रभारी शाह मुहम्मद का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है। तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई किया गया है। मेडिकल रिर्पोट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा।
Post a Comment