Chine app पर रोक लगाने को लेकर हिंदुस्तान ने कसी कमर, Play store से कुछ समय में होगा गायब
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
मुम्बई/दिल्ली/कोलकाता/चेन्नई
चीनी एप्लिकेशन के हिंदुस्तान में बैन लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही चल रही है, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि हिंदुस्तान की संचार मंत्रालय ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, कुछ ही समय बाद google play store से गायब हो जाएंगे सभी चायनीज एप्लिकेशन। चीनी एप्लिकेशन की मांग भारत मे सबसे अधिक है, इस तरह हिंदुस्तान के दुश्मन को आर्थिक रूप से लाचार कर देगा।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हिंदुस्तान की संचार मंत्रालय Google & Apple india को चायनीज एप्लिकेशन को हिंदुस्तान में वैन करने को लेकर एक पत्र तैयार कर रहा है, इस पत्र को शीघ्र ही google व apple india को भेज दिया जाएगा। वैन होते ही चायनीज एप्लिकेशन हिंदुस्तान में सभी प्लेटफॉर्म के play store से गायब हो जाएंगे।
Post a Comment