दलित युवक को दबंगों ने पीटा, पीड़ित ने दी तहरीर
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
===========================कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा गांव में पुरानी खुन्नस को लेकर एक व्यक्ति ने अपने आधे दर्जन साथियों को लेकर के एक दलित युवक पर टूट पड़ा तथा उसे मारपीट कर घायल कर दिया I घायल अवस्था में गांव वासियों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले गए जहां उसका इलाज कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी विजय दलित विगत 1 माह पूर्व राशन की दुकान पर राशन लेने गया हुआ था। उस दौरान उसी गांव के अनिल चौहान से किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई थी। अनिल चौहान उसी खुन्नस को लिए हुए थे ॥इस संबंध में घटना की जानकारी देते हुए विजय कुमार ने बताया कि अनिल चौहान दबंग और मनगढ़ किस्म के व्यक्ति हैं दिनांक 18 जून को वह बिना कारण बस आधे दर्जन से अधिक साथियों को लेकर मुझे रास्ते में घेर लिया तथा मारा पीटा ।जिससे हमारे सर पर काफी चोटें आई। पूरी घटना को स्थानीय चौकी प्रभारी एकसड़वा को अवगत कराया गया ।तथा लिखित तहरीर भी दी गई है ।इस संबंध में जोगिया बारी चौकी प्रभारी रामजीत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली हुई है मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।दोषी किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएँगे।
Post a Comment