कबतक निर्दोष वैश्य समाज कि हत्या होते रहेगी...प्रदेश अध्यक्ष मनीष मद्धेशिया
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
लखनऊ/गाजीपुर/मऊ।
दाउदपुरा छपरा में मुकेश कुमार गुप्ता जो की एक CSP बैंक चला रहे थे। अपराधियों ने उनके CSP पर पहुच जबरन पैसा छीनने की कोशिश किये जब इसका विरोध मुकेश ने किया तो, अपराधियों ने मुकेश का गोली मारकर हत्या कर दिया। आरजेडी कि सरकार में भी वैश्य समाज परेशान थे। अब एनडीए कि सरकार में भी वैश्य समाज महापरेशासन है। सम्पूर्ण वैश्य समाज के कार्यकर्ता पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर सहानुभुति दी है।प्रदेश अध्यक्ष मनीष मद्धेशिया |
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार मे सम्पूर्ण वैश्य समाज के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर वैश्य समाज के दुःख कि घड़ी में मदद कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष युवा मद्धेशिया के मनीष मद्धेशिया ने कहा कि वैश्य समाज के लिए सिर्फ वैश्य समाज ही काम करती है। जबकि सरकार सिर्फ दिखावा, प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रथम मीडिया नेटवर्क समूह के चेयरमैन उमाकान्त मद्धेशिया ने इस दुःखद घड़ी में कहा सरकार के किसी भी योजना में वैश्य समाज को दोयम दर्जे का समझा जाता है, जबकि वैश्य समाज सरकार व देश को आर्थिक गति प्रदान करता आया है, उमाकान्त ने यह भी कहा कि सरकार वैश्य को सिर्फ इस्तेमाल कर रही है, वही प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने कहा कि अब बहुत हुआ अब वैश्य समाज अपना इतिहास खुद लिखेगा, अभिषेक ने आगे बताया कि सरकार में हमारी उपस्थिति बहुत आवश्यक हो गई है। जिससे वैश्य समाज का दोहन रोका जा सके।
प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया |
बिहार सरकार के रवैये पर प्रताप मद्धेशिया, राजेश मद्धेशिया, एडवोकेट आशीष मद्धेशिया ने खासा नाराजगी व्यक्त किया है।
Post a Comment