खुद बीमार है, बीमारों का इलाज करने वाला एएनएम सेंटर -लक्ष्मीपुर क्षेत्र के एएनएम सेंटर का हाल
खुद बीमार है, बीमारों का इलाज करने वाला एएनएम सेंटर -लक्ष्मीपुर क्षेत्र के एएनएम सेंटर का हाल
लक्ष्मीपुर/ पुरंदरपुर/ महराजगंजउत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ व्यवस्था प्रणालियों को व्यवस्थित बनाने के लिए एडी से चोटी लगाए हुए हैं । किंतु जिला प्रशासन है कि ध्यान ही नहीं देता ऐसा ही एक मामला लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला बरगदवा में आया है। जो स्वास्थ्य महकमा का पोल खोलते नजर आ रहा है। भगवानपुर टोला बरगदवा में बना एएनएम सेंटर सफाई के नाम पर ठेंगा दिखा रहा है। सेंटर में घुसते ही गंदगी व कूड़ा करकट का अंबार देखने को मिला, वहीं पर शौचालय तो बना है किंतु देख रेख व संरक्षण ना होने के कारण ध्वस्त नजर आ रहा है। लाखों की बजट से बनाए उप स्वास्थ्य केंद्र बरगदवा को उसी गांव के कुछ असामाजिक लोगों द्वारा एएनएम सेंटर का दरवाजा, खिड़की, फर्स, व बाउंड्रीवाल रख रखाव के अभाव में तोड़ दिया गया।
जो अपने आप में बहुत ही निंदनीय है। सरकारी धन का दुरुपयोग कुछ इस कदर है कि लूट ही लूट मची है। सफाई के नाम पर आ रहा बजट का तो पता ही नहीं चलता उक्त सेंटर मनचलों का अड्डा बन गया है। उपस्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त कविता गुप्ता एएनएम ने बताया कि गर्मी का सीजन चल रहा है और साफ सफाई न होने के कारण विषैले कीड़े मकोड़े का डर बना रहता है। और उप स्वास्थ्य केंद्र पर बैठने की न तो कोई व्यवस्था है।
एएनएम सेंटर का शौचालय बना है जिससे दुर्गंध आती रहती है। फर्स टूटा हुआ है जिससे जमीन पर भी बैठने लायक नही रह। बता दें कि लाखों की लागत से बना यह सेंटर विभागीय उदासीनता का शिकार हो चला है। इसे लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो में गर्भवती महिलाआें को अपने ही गांव में प्रसव और नवजात शिशुआें को जान लेवा बीमारी से बचाने के लिए इस एन एम सेंटर का निर्माण कराया गया था, जब एन एम सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो क्षेत्रीय जनता में आश जगी कि अब इलाज के लिए नवजात शिशुओं व गर्भवती महिलाओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन उसके उल्टा देखने को मिल रहा है, ए एन एम सेंटर खुद बीमार है ।वह मरीजों का इलाज कहां से करेगा ।सेंटर के अंदर व बाहर बड़े बड़े घास व फेस लगे हुए हैं और वीरान पडा हुआ है ।ग्रामीणों में गीता,राजमती,सुनीता,संगीता, इसरावती,प्रिया,सुशीला सहित दर्जनो महिलाएं उपस्थित थीं ।
इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों सीएचसी लक्ष्मीपुर अधीक्षक डा0 दिवाकर राय से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई ।
Post a Comment