गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एकसडवा में बाइक से दुर्घटना में पत्रकार की माता गंभीर रूप से घायल, - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एकसडवा में बाइक से दुर्घटना में पत्रकार की माता गंभीर रूप से घायल,

फाइल फोटो

🚑 गोरखपुर हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज, इलाज के दौरान हुई मौत
🔔 कल सुबह 10 बजे  मंगलवार को अमहवा घाट पर होगा अंतिम संस्कार

लक्ष्मीपुर,पुरंदरपुर, महराजगंज

  राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली पर स्थित कोल्हुई  थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एकसडवा पर नौतनवां  से दवा कराकर घर लौट रहे पत्रकार सुनिल कुमार निवासी हथियागढ थाना पुरंदरपुर  की माता व भाई की रोड एक्सीडेंट, प्रथम 24 न्यूज के रिपोर्टर सुनिल कुमार के भाई अपनी माता का नौतनवां से दवा कराकर घर वापस आ रहे थे कि एकसडवा में अचानक सामने बुढ़िया आगई उसी को बचाने में बाइक से गिरीं माता के सर में गंभीर चोटें आईं परिजन गोरखपुर अमरदीप हॉस्पिटल में भर्ती कराया और उनका इलाज चल रहा था सोमवार  सुबह निधन होगया। शव के घर पहुँचते ही गाँव में कोहराम मचा गया । अंतिम संस्कार मंगलवार को सुबह 10 बजे अमहवा घाट पर किया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.