लॉकडाउन के बाद पहली बार गांव से बाहर निकला फ्रांसीसी परिवार, खरीदे जरूरी सामान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लॉकडाउन के बाद पहली बार गांव से बाहर निकला फ्रांसीसी परिवार, खरीदे जरूरी सामान


लक्ष्मीपुर,पुरंदरपुर, मोहनापुर /महराजगंज

तहसील  ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही महराजगंज के लक्ष्मीपुर के कोल्हुआ मंदिर परिसर में फंसा फ्रांसीसी परिवार, अनलॉक-वन में बुधवार को पहली बार बाहर निकला। अपनी खास गाड़ी से लक्ष्मीपुर बाजार पहुंचे इस परिवार ने गाड़ी में ईंधन भराया। फल सहित जरूरी सामान खरीदे। सोशल डिस्टेंसिंग का इस परिवार ने पूरा ख्याल रखा। इस दौरान यह परिवार काफी खुश दिख रहा था।
सोमवार से अनलॉक-वन में प्रतिबंधों के साथ ढील मिलने के बाद लक्ष्मीपुर बाजार की भी रौनक वापस लौटने लगी है। लॉकडाउन शुरू होने के बाद से मंदिर परिसर में रह रहा फ्रांसीसी परिवार बुधवार को पहली बार मंदिर परिसर से बाहर निकला। खास गाड़ी की ड्राइविंग सीट महिला मुखिया बैलेंचड इपी पैलेरेस वर्गनी ने संभाली और परिवार के मुखिया पैलेरेस पैट्रिक जोसेफ बगल में बैठे थे। पीछे बच्चे सवार थे। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.