हाईटेक सोनौली बनाने का दोहराया संकल्प, कीचड़ मुक्त और बिजली युक्त होगा नगर पंचायत सोनौली- सुधीर त्रिपाठी
⛳ फूल मालाओं से चेयरमैन प्रतिनिधि का किया भव्य स्वागत
उमाकान्त मद्धेशिया।
प्रथम 24 न्यूज़सोनौली महराजगंज।
इस मोहल्ले के लोगों को सड़क के अभाव में बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इनके पीड़ा को महसूस करते हुए और अपने सम्मानित जनता के मांग को पूरा करते हुए आज इस इण्टर लॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण कराकर उनको समर्पित करने का कार्य किया। उक्त बातें आज आदर्श न०पं० सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने वार्ड नं०5 गौतमबुद्ध नगर (नई बस्ती) में चौदहवाँ वित्त योजनान्तर्गत बने इण्टर लॉकिंग सड़क व नाली का रिबन काटकर लोकार्पण करते हुए कहा।
जहाँ एक तरफ वार्डवासियों ने सड़क निर्माण की खुशी जाहिर करते हुए सुधीर त्रिपाठी का आभर प्रकट किया वही दूसरी तरफ फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत भी किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमीर आलम, एवं श्रीनारायन त्रिपाठी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह, असफाक शेख, रामप्यारे यादव, मार्कण्डेय त्रिपाठी, जमील शेख, मुन्ना जायसवाल, राजनरायन जायसवाल, रामानन्द रौनियार, अशरफी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
Post a Comment