कोरोना को लेकर मतभेद न पालें एक दूसरे की करें मदद: प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना को लेकर मतभेद न पालें एक दूसरे की करें मदद: प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद


🚑 मजबूत इम्युनिटी तथा इच्छा शक्ति से आसान बन जाएगी कोरोना वायरस संक्रमण से जंग

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
भारत मे चल रहें वैश्विक महामारी  कोरोना वायरस यह एक संक्रामक बीमारी है, जो किसी को भी हो सकती है। यदि किसी को यह बीमारी होती है तो उनके प्रति अपने मन में कोई दुर्भावना न लाएं बल्कि उनकी मदद करें और तत्काल संबंधित चिकित्साधिकारी को सूचित करें। साबुन और पानी से हाथ धोते रहें। मुंह और नाक को मास्क, रुमाल, दुपट्टे या गमछे आदि से ढक कर रखें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी) का पालन करें, इस समय यह बहुत आवश्यक है।
इस संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है। बड़ी संख्या में लोग उपचारित होकर घर जा रहे हैं। 95% केसेज में कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं होती हैं, केवल 5% में कॉम्प्लिकेशन तभी होती हैं, जब लोग विलम्ब से अपनी जांच करवाते हैं। अगर व्यक्ति समय से अपनी जांच करवाएं और इलाज करवाएं तो इस बीमारी से किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अगर किसी को ज्वर, सांस फूलना या खांसी जैसे लक्षण हैं तो वे तत्काल स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5145 पर फोन करें। संक्रमण की जांच व उपचार की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा बिल्कुल निःशुल्क की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.