यूपी के मुख्यमंत्री टीम 11 के साथ बैठक कर प्रवासी श्रमिकों के व्यवस्था को लेकर किया समीक्षा -वैश्विक महामारी में भी विकास के लिए बजट जारी
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश लौटे प्रवासी श्रमिकों के व्यवस्था को लेकर अति गंभीर हैं । वैश्विक महामारी में प्रदेश के तमाम जनपद में भ्रमण व निरीक्षण कर स्वंय निर्देश देने के बाद प्रत्येक दिन टीम 11के साथ बैठक कर व्यवस्था का समीक्षा कर रहे हैं ।जिससे वैश्विक महामारी में कोरोना के दृष्टिगत किसी भी प्रवासी श्रमिक मजदूर के सामने किसी भी प्रकार से समस्या उत्पन्न न हो । इतना ही नहीं सीएम के द्वारा विकास के लिए आर्थिक वजट भी जारी किए जा रहे हैं । जिससे विकास का काम बंद न हो । न ही जिम्मेदार विकास को लेकर लापरवाही बरत पाएं ।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वैश्विक महामारी को लेकर प्रतिदिन टीम 11 के साथ प्रदेशवासियों तथा प्रदेश में लौटे प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं ।सीएम ने बृहस्पतिवार को लोक भवन लखनऊ में बैठक कर समीक्षा किया ।
सीएम योगी ने बस्ती में आधारभूत संरचना के 9,57करोड़ सतावन लाख का दिया बजट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जनपद बस्ती में आधारभूत संरचना के विकास के क्रम में नवसृजित अग्निशमन केंद्र हरैया के आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण कराने के लिए 9 करोड़ 57 लाख रूपए का बजट पुनरीक्षण राशि को स्वकृति प्रदान कर दिया है । जिससे विकास में समस्या न हो ।
मेरठ में प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए पांच करोड़ चौरानबे लाख सीएम ने दिया।
प्रदेश के जनपद मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कानून-व्यस्था से सम्बंधित कार्यों के सहज संपादन के लिए जनपद मेरठ के थाना पल्लवपुरम में प्रशासनिक भवन व सर्विस ब्लॉक के निर्माण कार्य हेतु ₹ 05 करोड़ 94 लाख ( पुनरीक्षित लागत ) की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की ।
Post a Comment