अज्ञात महिला का शव फंदे से लटकता मिला क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
=============================परसा मालिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी अंतर्गर आने वाला परसा गांव के बाहर पूर्व बगीचे में पेड़ के डाल में अज्ञात महिला का शव लटकते मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पहुंची परसा मलिक पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गयी। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया की घटना के आधे घंटे पहले ये मृतक महिला हम लोगों के पास आई थी उसके बात चित करने से ऐसा लग रहा था की महिला बहुत दुखी थी फिर पता नहीं कब बगीचे में जाकर फ़ाँसी लगा ली। वहां आस-पास खेत में काम करने वाले की जब नजर पड़ी तो सोर मचाने लगे सोर सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मौके पे पहुंचे परसा मालिक थाना प्रभारी छोटेलाल व सेवतरी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार राय ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गए । इस संबंध में थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अग्रिम कार्यवाई की जा रही है शव की शिनाखत नहीं हो पाई है ।
Post a Comment