वैश्विक कोरोना महामारी की निगरानी समिति द्वारा की समीक्षा बैठक
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय मीटिगं हाल में वैश्विक कोरोना वायरस महामारी की निगरानी समिति की बैठक की गयी । बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस जांच की सैम्पलिंग समेकित विद्यालय से होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मैनेलिटि हास्पीटल से स्थानान्तरण कर सैम्पलिंग का कार्य समेकित विद्यालय से की जाय,और मैनेलिटि हास्पीटल की साफ सफाई और सेनेटारिजिगं कराकर अन्य रोग व संस्थापक प्रसव का कार्य किया जाय। सी एम ओ को निर्देश दिया कि जो जन सुविधाओं की स्वास्थ्य आवश्यकता हो उसकी पूर्ति अविलम्ब कर लिया जाय। प्रवासियों की जाँच व डाटा का मिलान सुनिश्चित करें ,जनपद प्रवासी न छूटने पाये,जिसे सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभांश को दिलाया जा सके ।
जिलाधिकारी ने सी एम ओ को निर्देश दिया है कि देश,प्रदेश के अन्य शहर से आये हुए प्रवासी अभी तक जनपद में आने की सूचना नही दिया है और जाँच में पाजिटिव पाया जाता है उसके विरूध्द आपदा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, एडीएम कुन्जबिहारी अग्रवाल, एसडीएम आर बी सिंह, सीएम ओ अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Post a Comment