कोरोना पाजिटिव मिलने पर पिपराखल्ली व परासखाण्ड गाँव सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना पाजिटिव मिलने पर पिपराखल्ली व परासखाण्ड गाँव सील


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
 फरेन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा खल्ली व परासखाण्ड में एक- एक कोरोना के नये संक्रमित केस मिलने से गांव समेत क्षेत्र में दहशत फैल गई है । गांव के हर रास्ते की नाकेबंदी कर हाट स्पाट कर सील कर दिया गया है । रविवार को उक्त गाँव के रास्ते को सील कर प्रशासन ने आने जाने पर रोक लगा दिया।और गांव में पुलिस की निगरानी  लगा दी गई है। जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि  कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत रखते हुए 3-4जून  को प्रेषित किए गए कोरोना के जांच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिसके अनुसार 4 कोरोना  पॉजिटिव मामले पाए गए हैं,जिसमें 2 फरेंदा थाना क्षेत्र के पिपराखल्ली व परासखाण्ड के निवासी हैं जो  मुम्बई से आए हुए हैं। इस दौरान ग्राम सभा पिपरा खल्ली व परासखाण्ड में पॉजिटिव केस कोरोना का मिलने पर यह गांव सील कर किया गया और गांव को हाटस्पाट घोषित कर रास्ते की नाकेबंदी कर पुलिस तैनात कर दी गई ।इसको देखते हुए पर्याप्त सफाई कर्मचारी लगाकर पूरे गाँव की साफ सफाई सैनेटाइज कराया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों को सर्वे के लिए लगा दिया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जयसवाल, सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र व थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह पहुंच कर गांव की जाँच पड़ताल व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.