BREAKING NEWS: 5 लोगों से अधिक सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होने पर रोक- -सीएम योगी आदित्यनाथ
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रदेश के पुलिस कर्मी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी हालत में पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने से रोकें । जिससे प्रदेश के जनता को वैश्विक महामारी से सुरक्षित रखा जाए। अगर किसी व्यक्ति के द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा हो तो उस पर विधि संगत धारा में कार्यवाई किया जाए ।जिसका अनुपालन हर हाल में कराए जाएं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अधिकािरयों के संग बैठक में वैश्विक महामारी से बचाव के लिए निर्देश दिया ।
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रदेश के समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पुलिस से पेट्रोलिंग कराई जाए। सार्वजनिक स्थल पर पांच से अधिक लोगों को एकत्र न होने दिया जाए । भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी किया जाए ।अगर किसी के द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो उस पर कार्यवाई विधि संगत धाराओं में किए जाए ।
Post a Comment