पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर पुरन्दरपुर थाना गेट पर उप निरीक्षक जे बी सिंह बघेल ने जांच किया वाहन, काटा 4000 रूपए का संमन शुल्क
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
====================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना गेट के सामने पुलिस ने वाहन चेकिंग कर चालान काटे व जुर्माना वसूला । पुरंदरपुर पुलिस ने शासन के आदेश का पालन करते हुए रविवार को पुरंदरपुर थाने पर वाहनों की चेकिंग की यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे पाँच वाहनों के चालान काटे तथा चार हजार रुपये जुर्माना वसूला। वहीं दूसरी ओर रानीपुर चौराहें पर थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद ने संघन चेकिंग के दौरान बिना मास्क के वाहन चालकों व पांच वाहनों का चालान किया। जिसमे छ: सौ रुपये जुर्माना वसूला चेंकिंग के दौरान वाहन चालक वाहन लेकर दूसरे रास्ते से निकलते हुए देखे गए। इस मौके पर पुरंदरपुर कोतवाल शाह मुहम्मद, उपनिरीक्षक जे०बी० सिंह बघेल, हेड कॉन्स्टेबल संतराज यादव, कांस्टेबल अभिषेक यादव, मनीष सिंह, दिनेश चन्द वर्मा, अनूप कुमार, विकास गौड़, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
Post a Comment